सीआरओ ने पदभार संभाला, शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य
कार्यालय के कर्मचारियों के काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी_ सीआरओ
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर हंसमुख मिलनसार अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने वाले सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को शासन ने 20 मई 2025 को सीएम सिटी का वित्त एवं राजस्व अधिकारी नियुक्त किया था दो दिन बाद शासन ने अपने आदेशों को परिवर्तित करते हुए श्री वर्मा को सीएम सिटी का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया श्री वर्मा मुख्य राजस्व अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि शासन ने जिस तरह हमें 16 अगस्त 2024 को सिटी मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा था हम अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कार्य कर रहे थे शासन द्वारा हमें मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है उसे हम बखूबी निर्वहन करते हुए शासन के उम्मीदों पर खरे उतारने का कार्य करेंगे। श्री वर्मा 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं श्री वर्मा मूलतः बाराबंकी जनपद के निवासी अलीगढ़ आगरा मुरादाबाद गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर में सेवा करने के बाद गोरखपुर में 16 अगस्त 2024 से सिटी मजिस्ट्रेट का दायित्व ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे थे अब मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व निभाएंगे श्री वर्मा ने कहा कि शासन ने सीएम सिटी का मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा है उसे ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे सीआरओ ने कहा कि जिस तरह सिटी मजिस्ट्रेट रहते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का कार्य किया है उसी तरह अब जनता की समस्या का निस्तारण करने का कार्य करेंगे।श्री वर्मा ने कहा कि कार्यालय के कर्मचारियों के काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।