हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद सम्भल*
दिनांक-30.05.2025
आज दिनांक 30.05.2025 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सम्भल डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्भल श्री कृष्ण कुमार द्वारा थाना कोतवाली सम्भल परिसर में गर्मी के मौसम के दृष्टिगत आगन्तुक व पुलिसकर्मियों के लिए वाटर प्यूरीफायर/वाटर कूलर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सम्भल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा संभल में मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त की गयी । पैदल गस्त के दौरान आमजन, व्यापारियों, दुकानदारों आदि से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया और कस्बा वासियों से आपसी सौहार्द व शांति बनाये रखने की अपील की गयी एवं थाना सम्भल क्षेत्रान्तर्गत चक्की का पाट के पुनरुद्धार सम्बन्धी कार्य का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय सम्भल श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी महोदया सम्भल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहें।