हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 मई 2025*
शासन द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों में परिलक्षित परिवर्तनों के भौतिक निरीक्षण हेतु नामित नोड़ल अधिकारी निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उ. प्र. अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आकांक्षात्मक विकासखण्ड असमोली के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी में 50 इंडिकेटर को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो इंडीकेटर्स पूरे नहीं हैं उनको संतृप्त किया जाए। पोषण पुनर्वास केन्द्र ( एन आर सी) ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएं तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत डिलीवरी प्वाइंट बढाए जाएं। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम इटायला माफी का निरीक्षण किया तथा मार्गों को सही कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत ग्राम शाहपुर डसर का निरीक्षण किया तथा वहाँ प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत बनाये जा रहे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जिसका वक्फ विकास निगम द्वारा निर्माण किया जा रहा है का निरीक्षण किया तथा निर्माणकारी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र कराया जाए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली का निरीक्षण किया तथा ओपीडी बढाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।