हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में नये प्रमंडलीय आयुक्त ने ग्रहण किया पदभार
सारण के नये प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में श्री राजीव रौशन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। श्री रौशन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के पदाधिकरी हैं। उन्होंने आज सारण प्रमंडल के 47 वें आयुक्त के रूप में योगदान दिया है। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नीलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, आयुक्त के सचिव डॉ संजय कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार राय, उपनिदेशक जनसम्पर्क श्री रविन्द्र कुमार सहित प्रमण्डल के विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे।