हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 4 जून 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था को देखा और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में साफ सफाई को प्राथमिकता पर रखा जाए। उन्होंने नर्सिंग स्टेशन एवं मेजर ओटी को देखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र एवं जन औषधि केंद्र के निर्माण को जिलाधिकारी ने कहा कि स्थान को चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में सहजन का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉ मणिभूषण तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।