हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 31 मई 2025*
आज शासन द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों में परिलक्षित परिवर्तनों के भौतिक निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारी निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंकित अग्रवाल द्वारा आकांक्षात्मक विकासखण्ड सम्भल के अन्तर्गत भ्रमण किया तथा सर्वप्रथम उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर सानी का निरीक्षण किया तथा संबंधित को नियमित टीकाकरण के निर्देश दिए। इसके उपरांत पीएम श्री विद्यालय भारतल सिरसी में समीक्षा बैठक एवं ग्रामीणों के साथ चर्चा की तथा ग्रामीणों द्वारा शौचालय तथा आवास की समस्या को रखा जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य हो चुका है , नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। नोडल अधिकारी द्वारा भारतल सिरसी में आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया तथा संबंधित को भवन सही कराने के निर्देश दिए। पंचायत भवन को भी देखा तथा सभी रजिस्टर चेक किये संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण शिविर भी चेक किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण किया जाए तथा तथा आशा आंगनबाड़ी तथा एएनएम समन्वय बनाते हुए बच्चों के टीकाकरण पर कार्य करें। ग्राम में नाली की साफ सफाई कराने को लेकर भी निर्देशित किया। विकासखण्ड सम्भल में भी आकांक्षात्मक विकास खण्डों के 50 इंडीकेटर्स को लेकर समीक्षा की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए दिए तथा मदरसों को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से सरकारी पुस्तकों के वितरण के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल के दृष्टिगत सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण को नियमित बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा खंड विकास अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।