हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 31 मई 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम घासीपुर स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ आश्रय स्थल में गो वंशों के लिए चहारदीवारी तथा मध्य में छायादार पौधे लगाये जाएं। भूसा के लिए वोंगे लगाये जाएं तथा हरे चारा का लिए नेपियर घास को लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। गौ आश्रय स्थल में पानी के टैंकों की उचित व्यवस्था की जाए। गौ आश्रय स्थल के नोडल अधिकारी को नियमित निरीक्षण न करने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान को भी कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। गो वंशों को नर तथा मादा एवं बच्चों को अलग अलग रखने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन टीन शैड को एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए। जहाँ गो वंश रहते हैं वहां जल भराव की स्थिति न आये इस कारण मिट्टी डलवाने के निर्देश। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ आश्रय स्थल में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो। जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायती राज अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण किया जाए। मुख्य द्वार लगवाने तथा आदर्श गौ आश्रय स्थल के रूप में भविष्य में तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।