Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आकांक्षात्मक विकास खण्डों से संबंधित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 1 जून 2025*

  आज कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम एवं निदेशक जनजाति विकास  शिव  प्रसाद  प्रथम  नोडल अधिकारी आकांक्षात्मक ब्लॉक जुनावई  एवं पवांसा तथा  निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा प्रधान निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम उ. प्र. लखनऊ  डॉ वंदना वर्मा नोडल अधिकारी  आकांक्षात्मक  ब्लॉक रजपुरा  की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डों से संबंधित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नोडल अधिकारियों का जिलाधिकारी  डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया। 

       बैठक के अन्तर्गत  नोडल अधिकारी  डॉ वंदना वर्मा द्वारा  आईसीडीएस  विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों  में बच्चों के लिए बच्चों के  अनुकूलित पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हो  इसको प्राथमिकता पर रखा जाए। गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड में उनके पति का नाम दर्ज होना चाहिए ताकि उनको पोषाहार में सुविधा प्राप्त  हो तथा पोषण ट्रेकर एप पर डाटा अच्छे से फीड हो सके। हर घर नल योजना पर चर्चा करते हुए नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल पाइपलाइन में लीकेज अगर है तो उसको सही कराना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जाए कि  पेयजल पाइपलाइन के अन्तर्गत घर के नल को खुला न रखें। एसएचजी का नियमित प्रशिक्षण  हो। रोजगार मेले भी नियमित रूप से लगते रहें ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण को  लेकर भी चर्चा  की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

    नोडल अधिकारी शिव   प्रसाद प्रथम ने जुनावई एवं पवांसा  विकासखण्ड से संबंधित इंडीकेटर्स पर चर्चा की तथा आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत सैम मैम  बच्चों की स्थिति में  क्या सुधार ‌अब तक हुआ तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बच्चे कुपोषित  चिन्हित हुए उनमें  कुपोषण से बाहर निकले तथा कितने जुड़े उसका डेटा व्यवस्थित किया जाए। एएनसी जांच एवं  गर्भवती महिलाओं  को ट्रेक करने के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

   ओडीएफ  ग्राम , आर.आर.सी सेन्टर, कूड़ा निस्तारण आदि को लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया। पवांसा विकासखण्ड के ग्राम भवानीपुर  में हर घर नल योजना के अन्तर्गत पेयजल की स्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एन आर एल एम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता बढाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज़ एवं दवाईयों की उपलब्धता को लेकर जानकारी प्राप्त की संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

     बैठक के अन्तर्गत आकांक्षात्मक विकासखण्ड एवं जनपद  में जिलाधिकारी द्वारा किये गये अभिनव प्रयोगों पीएम श्री  विद्यालयों के कार्य, स्मार्ट क्लास,आंगनबाड़ी  केन्द्रों के अन्तर्गत क, ख, ग, घ प्रोजेक्ट चमक,उभरता भारत  संवरता सम्भल के अन्तर्गत नगरपालिका सम्भल के अन्तर्गत कराए गये  कार्य,स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्य, तिथि भोजन तथा बहजोई से बहरीन के लिए आलू निर्यात   जनपद में   स्ट्राबेरी की खेती  को पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से  प्रदर्शित किया। 

      बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने  कहा कि जो भी निर्देश दिए गये हैं उनका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। 

      इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार  जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

      जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies