ईद- उल -अज़हा को लेकर पुलिस अलर्ट अमन कमेटी की हुई गोरखनाथ थाने पर बैठक
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करने पर होगी कठोर कार्यवाही / रवि कुमार सिंह (सीओ गोरखनाथ)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आगामी त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन गोरखनाथ थाने पर किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने किया। आगामी 7 जून को ईद उल अजहा पर्व को लेकर गोरखनाथ पुलिस ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगो ,पार्षदों, नगर निगम, बिजली विभाग के अधिकारियों और मस्जिदों के इमामों के साथ गोरखनाथ पुलिस ने शांति समिति की बैठक कर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने पर चर्चा की गयी। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने मीटिंग में आये हुए सभी लोगो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सभी की समस्याओं का समय से निस्तारण करने की बात कही सीओ गोरखनाथ ने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नही होगी इस बात का सभी ध्यान रखे कि कुर्बानी खुले में न हो पर्दे में या टेंट लगा कर ही कुर्बानी करे। जानवरों के अवशेषों को इधर उधर न फेके नगर निगम के कंटेनर में रखे साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी जानवर की फ़ोटो न लगाएं किसी की भावना हो आहत न करे साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाए कानून का उलंघन करने वालो पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने कहा कि मस्जिदों के इमाम इस बात का ऐलान मस्जिदों में करे कि जानवरों के अवशेषों को सड़क पर न फेके मस्जिदों में अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा ले ताकि हर गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके पिछले साल की तरह ही इस साल भी पर्व को मनाएंगे कोई नई परंपरा नही होगी। सभी लोग इस बात का ध्यान रखे कि किसी की भावना आहत न हो दूसरे धर्मो का भी सम्मान करें। हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा कि कुर्बानी पर इस बात का ध्यान रखे कि जिस तरह से हमारे हिन्दू भाई हमेसा हमारे त्योहारों पर हम सबका साथ देते है इस बार भी कुर्बानी पर उनकी आस्था का खयाल रखते हुए जानवरों के मलबे को काली पालथिन में रखे और पर्दा लगा कर कुर्बानी करे सड़क पर जानवरों की कुर्बानी न करे और सड़क पर जानवरों के मलबे न फेके अपने घर के बच्चों को बताए कि सोशल मीडिया पर जानवरों की फ़ोटो या वीडियो पोस्ट मत करे वरना उनको दिक्कत हो सकती है। अमन कमेटी की बैठक में सभी चौकी प्रभारी बीट के सिपाही मौजूद रहे।