हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल में कृषि क्षेत्र को मिला नया संबल: सर्वहितकारी एफपीओ और दौलत राइस एंड एग्रो प्रोडक्ट्स के बीच चावल निर्यात को लेकर एमओयू सम्पन्न*
बहजोई: जनपद सम्भल में आज एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब सर्वहितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नाघौस, बहजोई और दौलत राइस एंड एग्रो प्रोडक्ट्स, बहजोई के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (अनुबंध) पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ना और उनकी आय में वृद्धि करना है।
इस अवसर पर जनपद सम्भल के जिलाधिकारी, IAS डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अनुबंध को सम्भल जिले के किसानों के लिए एक नई दिशा की शुरुआत बताया। इस मौके पर सर्वहितकारी एफ पी ओ के प्रबंध निदेशक डॉ पवन कुमार जैन, निदेशक सम्भव जैन एवं दौलत ग्रुप के निदेशक शिवम वार्ष्णेय व प्रदीप कुमार के हस्ताक्षर अनुबंध प्रपत्र पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सम्भल की उपस्थिति में हुए।
इस एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थाएं मिलकर किसानों की उपज के मूल्यवर्धन, बेहतर विपणन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगी। इससे किसानों को न केवल बेहतर दाम मिलेंगे बल्कि उनकी उपज को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी स्थान मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय उत्तर प्रदेश की देखरेख में सम्पन्न हुआ। यह कदम सम्भल जिले को कृषि व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर है। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, एपीडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, निरीक्षक कृषि विपणन अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व एफपीओ के कृषकगण उपस्थित रहे।