हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में खेत तालाब योजना एवं उसमें मोतियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक का किया गया आयोजन
*
जनपद में मोतियों की खेती को दिया जाए बढ़ावा ताकि किसानों की आय में हो सके वृद्धि... जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 11 जून 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद में में खेत तालाब योजना और उसमें मोतियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत एम एन आई एग्रो हब के एडीशनल डायरेक्टर डॉ अयूब द्वारा मोती की खेती कैसे की जाती है तथा इसकी क्या लागत आती है तथा इसमें किसानों को कितना फायदा होता है उसको लेकर जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सीप के माध्यम से मोती की खेती की जाती है तथा यह खेती दो प्रकार से होती है प्रथम प्राकृतिक तथा द्वितीय कृत्रिम रूप से। उन्होंने मोती की खेती के मुख्य उत्पादक जीव, मोती पालन की विधि तथा सीप का चयन, प्राथमिक पालन , नाभिक प्रवेश, मुख्य पालन, उत्पादन तथा मोती पालन के लाभ आदि पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उनके पूरे देश में 600 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने समाचार पत्र तथा चैनल के माध्यम से मोती की खेती के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।
भूमि संरक्षण अधिकारी/ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी पवांसा ओंकार सिंह ने बताया कि मोती की खेती के लिए किसान बंधु अपने खेत में खेत तालाब योजना का लाभ लेते हुए तालाब खुदवा सकते हैं इसमें कुल लागत एक लाख पांच हजार रुपये आती है जिसका आधा अर्थात 52500 रुपये किसान को अनुदान के रूप में प्राप्त होंगे। जनपद को खेत तालाब योजना का 54 लक्ष्य प्राप्त हुआ है इच्छुक किसान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें तालाब की खुदाई स्वयं किसान द्वारा करवायी जाएगी।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खेत तालाब योजना के अन्तर्गत मोतियों की खेती को बढ़ावा दिया जाए ताकि जनपद के किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी राम आशीष तथा भूमि संरक्षण अधिकारी/ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ओंकार सिंह एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।