खाद्य पदार्थों में मिल रही मिलावट के प्रति व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा संगोष्ठी के माध्यम से किया गया जागरूक
किसी भी कीमत पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की नहीं होने दी जाएगी बिक्री-डॉ. सुधीर कुमार सिंह(सहायक खाद्य आयुक्त)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर शासन के निर्देश पर व्यापारियों को जागरूक करने के लिए साहबगंज किराना मंडी में खाद्य सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने व्यापारियों को जागरूक किया।
खाद्य सुरक्षा संगोष्ठी में व्यापारियों को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी अपने खाद्य पदार्थ की खुद भी जांच करा सकते हैं । फूड विभाग की तरफ से जांच वैन महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती है । जागरूक व्यापारी बनें और बाज़ार में बिक रहे मिलावट सामानों के बारे में विभाग को जानकारी दें । ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगी ।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बाजार में मिलावटी सामानों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। क्योंकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की वजह से ज्यादातर लोग बीमार पड़ते हैं शासन की भी मंशा है कि व्यापारियों को जागरूक किया जाए उसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
संगोष्ठी में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा अधिकारियों ने पूरी तरीके से अस्वस्थ किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा । जांच की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी जहां कहीं मिलावट की शिकायत मिलेगी विभाग वहां पर कार्रवाई करेगा।
संगोष्ठी के दौरान चेंबर ऑफ ट्रेडर्स ,किराना मंडी समिति, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यह पहला मौका था जब सभागार पूरी तरीके से खचाखच भरा हुआ था और बाहर कुछ लोग भी संगोष्ठी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
संगोष्ठी के दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिमा ,अंकुर ,श्रीनिवास, उमाशंकर सिंह शामिल रहे।