हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।*
तहसील गुन्नौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
संभल (बहजोई) 9 जून 2025
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जायें, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए जिससे शिकायतकर्ता शिकायत पुनः लेकर न आए।
आज तहसील गुन्नौर में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमे 7 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने तहसील सभागार में उपस्थित लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों से कहा की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति कम है उसको बढ़ाया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की एक अभियान चलाते हुए फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाई जाए। और जिलाधारी ने कहा की रजिस्ट्री के कार्य को मिशन मोड पर रखें।
रजपुरा,जुनावई एवं गुन्नौर के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुऎ कहा की फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कैम्प लगाए जाए। एवं अगले सप्ताह तक 50% से अधिक की प्रगति फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत सुनिश्चित की जाए।
तहसील दिवस के अन्तर्गत जन सामान्य की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की कोई शिकायत कर्ता शिकायत लेकर आये तो संबंधित अधिकारी एवं लेखपाल उसकी जानकारी लेते हुए उसके साथ आयें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा की सभागार कक्ष एवं परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें एवं माइक को लेकर भी निर्देशित किया।
चक रोड से संबंधित शिकायत को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की तहसील मे शिकायतों को दर्ज करें और शिकायतों का निस्तारण भी शीघ्र किया जाए। सम्भल संवाद एप के मध्यम से उपस्थिति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड गुन्नौर के ग्राम भोजराजपुर में लुप्तप्राय हो चुकी महावा नदी के जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महावा नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को तेजी से किया जाए एवं जमीन की पैमाइश का कार्य भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए एवं महावा नदी की भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसको भी कब्जा मुक्त कराना सुनिश्चित करें तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक गर्मी की दृष्टिगत जीर्णोद्धार के कार्य को प्रातः के समय विशेष रूप से किया जाए।
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के द्वारा महावा नदी के जीर्णोद्धार कार्य में फावड़ा चलाते हुए श्रमदान किया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला विकास अधिकारी राम आशीष सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।