हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 मई 2025*
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाऊस की साफ़ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे एवं लॉग बुक आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते समय खिडकी दरवाजों को लेकर चकबंदी एसओसी को निर्देशित करते हुए कहा की यथाशीघ्र जाली एवं खिडकियों को ठीक कराया जाए।
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वेयर हाउस की छत का अवलोकन करते हुये संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड पवांसा के पीएम श्री विद्यालय धुरैटा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल के निर्माण कार्य को देखा एवं शौचालय की टाइल्स की गुणवत्ता खराब होने को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय के शेड का भी निरीक्षण किया।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शेड के आस-पास आवश्यकता अनुसार मिट्टी डलवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल के पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा,एस.ओ. सी. चकबंदी मातवर सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डाॅ मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।