हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
वन महोत्सव सप्ताह आयोजन के अंतर्गत आज 05.07.2025 को चंदौसी स्थित एस०एम० राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम और गोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ० सुगंधा सिंह, ब्लॉक प्रमुख बनियाखेड़ा ब्लॉक रहीं। कार्यक्रम के अन्य गणमान्य अतिथि जनप्रतिनिधि श्री रामपाल सिंह जी, प्रभागीय वनाधिकारी महोदया श्रीमती प्रीति यादव जी, जनप्रतिनिधि श्री परमेश्वर लाल सैनी जी, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री प्रभात कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि रहे। गोष्ठी में सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण की महत्ता पर बल दिया। प्रभागीय वनाधिकारी महोदया ने संभल वन प्रभाग के उत्कृष्ठ कार्यों से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में NCC और NSS के कैडेट्स और कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत चंदौसी रेंज स्टाफ और NCC और NSS के कैडेट्स ने भव्य रैली निकालकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया