हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
श्री दिलीप कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सम्मल द्वारा बताया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृति योजना क्षण संस्थाओं की मास्टर वाटावेस में सम्मिलित होने एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रेतार प्रक्रियात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-20 की शासन द्वारा समय-सारणी निर्गत की गई है।
प्रक्रियात्मक कार्यवाही
प्रथम चरण समयावधि
1-शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार किया जाना-07 जुलाई 2025 में 25 नवम्बर 2025 तक
2.विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा फीस का सत्यापन-08 जुलाई 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक।
3.छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन किया जाना-10 जुलाई 2025 से 20 दिसम्बर 2025 तक।
4. हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्थानों में जमा किया जाना-24 दिसंबर 2025 तक।
5. शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अभिवसारित किया जाना।-11 जुलाई 2025 से 10 जनवरी 2026 तक।
द्वितीय चरण
1. छात्रों द्वारा त्रुटि पूर्ण आवेदन को सही करना-23 जनवरी 2026 से 28 जनवरी 2026 तक।
2. छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा किया जाना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना-23 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक।
अतः समस्त शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध है कि वे उक्त समय-सारणी के अनुसार अपनी संस्था से सम्बन्धित पात्र छात्र/छात्राओं का शत प्रतिशत आवेदन कराया जाना एवं समय-सारणी के अनुसार संस्था स्तर से प्रक्रियात्मक कार्यावाही समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।