थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा अपहृत/ गुमशुदा 17 वर्षीय लड़के को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसे सी0डब्ल्यू0सी0 के माध्यम से उसके माता-पिता/ परिजनों को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनांक-01.07.2025 को थाना रुधौली पर कमलेश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम तिघरा थाना रूधौली जनपद बस्ती द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा लड़का 1-बृजेश उम्र 17 वर्ष द्वारा पालतू गाय को मारने पर उसे डांटने से नाराज होकर बिना बताए घर से कहीं चला गया है, जिसकी हम सभी परिवारजन अपने गाँव, नात-रिश्तेदारी व अन्य जान-पहचान वाली जगह तलाश किए किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला, जिस पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0-179/2025 धारा 137(2) B.N.S. पंजीकृत कर जांच/ पूछताछ के क्रम में थाना स्तर से टीमों का गठन कर सर्विलांस टीम बस्ती, सी0सी0टी0वी0 कैमरों, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व मुखबीर की मदद प्राप्त कर उक्त लड़के 1-बृजेश को 24 घंटे के अंदर दिनांक-02.07.2025 को सकुशल बरामद कर सी0डब्ल्यू0सी0 को सुपुर्द कर उसे, उसके उसके माता-पिता/ परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया, जिसे पाकर उसके माता-पिता/ परिजन काफी खुश है जिनके द्वारा थाना रुधौली जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुग्रीव चंद्र थाना रुधौली जनपद बस्ती |
2- हे0का0 सुनील दत्त सरोज, कां0 पंचदेव प्रसाद थाना रूधौली जनपद बस्ती |