हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
हज भवन की बीपीएससी कोचिंग का घर बैठे उठा सकते हैं लाभ: रवि प्रकाश
अल्पसंख्यक एस्पीरेंट के लिए सुनहरा मौका, देश के प्रसिद्ध फैकल्टी से मिलेगा गाईड
ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथि 19 जुलाई तक विस्तारित
हज भवन पटना में बीपीएससी तैयारी के लिए चलने वाले राज्य के टॉप कोचिंग का लाभ अब सारण जिले के एस्पीरेंट अपने घर से भी उठा सकते हैं. यह सुविधा उन्हें ऑनलाईन मोड में बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी. उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र को केवल ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन स्वीकृत होते ही उनको लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा. जिससे वे हज भवन के क्लास से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे. क्लास के माध्यम से उन्हें देश के उच्च कोटि के विषय विशेषज्ञों का लेक्चर, गाइडलाइन और मार्गदर्शन का लाभ मिल सकेगा. वहीं वे अपना डाऊट क्लियर भी कर सकते हैं. श्री प्रकाश ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजनान्तर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है. बिहार लोक सेवा आयोग की आसन्न 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी क्लासेज शुरू किए जा रहे हैं. पहले केवल हज भवन में यह सुविधा निश्चित संख्या में चयनित छात्रों को ही मिल पाती थी. मगर अब इसे प्रदेश के हर जिला में गैर आवासीय ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से विस्तारित किया जा रहा है.
अल्पसंख्यक एस्पीरेंट के लिए सुनहरा मौका
डीएमडब्लूओ श्री प्रकाश ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाइ, मुस्लिम एवं जैन) के उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अपारच्युनिटी है. हज भवन के कोचिंग में जामिया, एएमयू समेत देश के टॉप यूनिवर्सिटियों के विषय विशेषज्ञों के साथ एक्सपर्ट फैकल्टी तैयारी कराते हैं. हर साल यहां के छात्रों की अच्छी संख्या अंतिम रूप से सफल होते हैं. वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग आदि के साक्षात्कार, प्रारंभिक एवं मुख्य परिक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
19 जुलाई तक किया जा सकता है ऑनलाईन आवेदन
श्री प्रकाश ने बताया कि विभाग ने ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किया था. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में प्रयाप्त मात्रा में आवेदन उपलब्ध हैं. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित थी. विभाग ने उसका विस्तार करते हुए जहां 19 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं, वहीं ऑनलाईन आवेदन की सुविधा भी प्रदान कर दी है. उन्होंने शिक्षा से जुड़े, शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक और समाज में सक्रिय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को इससे लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।