हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
मामलों को चिन्हित कर मध्यस्थता केन्द्र में उपलब्ध कराने एवं प्रगति के संबंध को लेकर हुई बैठक
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला एवं अपर सत्रन्यायाधीश -सह- समन्वयक, मध्यस्थता समिति, श्री संदीप पटेल की अध्यक्षता में सभी मुंसिफ, सारण एवं न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, सारण के साथ बुधवार को बैठक आहुत की गई है। बैठक में श्री ब्रजेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण भी उपस्थित थे।
बैठक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 90 दिनों के अन्तर्गत दुर्घटना दावा वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, कमर्शियल विवाद, सेवा विवाद, अपराधिक सुलहनीय मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बँटवारा, निष्कासन वाद, भू-अर्जन एवं अन्य योग्य मामलों के को चिन्हित कर मध्यस्थता केन्द्र में उपलब्ध कराने एवं प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि ससमय उक्त चिन्हित मामलों को विशेष मध्यस्थता अभियान के अन्तर्गत मध्यस्थता केन्द्र सारण को प्राप्त कराएं ताकि पक्षकारों को नोटिस भेज कर मध्यस्थता की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।