हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 जुलाई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में नीति आयोग आकांक्षात्मक विकासखण्ड से संबंधित विभिन्न विभागों के 50 इंडीकेटर के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग के इंडीकेटर पर चर्चा की गयी। स्वास्थ्य विभाग के इंडीकेटर्स पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, तथा संस्थागत प्रसव को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डेटा को चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राम में माह में दो बार भ्रमण करें तथा इंडीकेटर्स को संतृप्त कराएं।
कृषि विभाग के इंडीकेटर्स पर चर्चा की गयी, एफ पी ओ के गठन तथा एफ पीओ को शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी तथा एफपीओ की पात्रता की शर्तों पर चर्चा की गयी। पीएम किसान सम्मान निधि के विषय में भी बताया गया। पशुधन विभाग के अन्तर्गत पशु टीकाकरण पर चर्चा की, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस ग्राम तथा ठोस एवं गीला कचरा उठान , साफ़ सफाई आदि पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के इंडीकेटर्स पर भी वार्ता की गयी।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों में ग्राम कुल को सक्रिय किया जाए। इसमें ग्राम के सेवानिवृत्त लोगों को जोड़ा जाए तथा वॉलिंटियर तैयार किये जाएं तथा शिक्षक इसका नेतृत्व करें तो गाँव का कायाकल्प हो सकता है। किसी भी कार्यक्रम में ग्राम कुल के सदस्य एक साथ बैठें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी माह में दो वार आकांक्षात्मक विकासखण्ड से संबंधित ग्रामों का भ्रमण करें तथा एक एक इंडीकेटर्स को देखें। जिलाधिकारी ने ग्राम के विकास के लिए दर्जी काका की कहानी को बताते हुए उससे प्रेरणा लेने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि डीपीएमयू के द्वारा आकांक्षात्मक विकासखण्ड के संबंध में मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।