Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

स्पॉट मेमो फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट को संलग्न कर प्रस्तुत किया जाए_ एसडीएम सदर

 विकास परियोजनाओं को बिना  बाधा किया किया जाए पूर्ण_ एसडीएम



 


स्पॉट  मेमो फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट को संलग्न कर प्रस्तुत किया जाए_ एसडीएम सदर


जात,आय निवास प्रमाण पत्र को तीन दिन में आवेदक दिया जाए _ एसडीएम


काश्तकारों से जल्द से जल्द लेखपाल रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें_ एसडीएम


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर नवागत एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता सदर तहसील सभागार में सदर तहसील अंतर्गत चौमुखी विकास के लिए विरासत गलियारा , गोंडधोइया नाला असुरन पिपराइच ,भटहट बासथान , सोनबरसा बासथान चौड़ी करण सहित अन्य  विकास  कार्यों को पूरा कराने  के लिए अधिकारियों कानूनगो  लेखपाल के साथ बैठक कर  निर्देश दिया कि सदर तहसील अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को बिना बाधा के पूर्ण किया जाए संबंधित लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के काश्तकारों को लाकर रजिस्ट्री कराने का काम अभिलंब कराए  अगर किसी प्रकार अड़चन आ रही है तो उन स्थानों का स्वामियों से आपसी सहमत बनाने का कार्य किया जाए जिससे विकास कार्य समयावधि के अंतर्गत पूर्ण किया जा सके।एसडीएम ने कहा कि परियोजनाओं को समय पर सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए  महत्वपूर्ण उपकरण के साथ  टीम के सदस्य परियोजना के लक्ष्यों, प्रगति, चुनौतियों, और आगामी कार्यों पर निरन्तर कार्य करते हुए परियोजना के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना अहम योगदान दे एसडीएम ने कहा कि परियोजनाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए हमें अवगत कराए

एसडीएम ने कहा कि सदर  तहसील अंतर्गत चल रहे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सफलता प्राप्त करने में प्रभावी ढंग से  प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी लेखपालों से कहा कि दिए गए दायित्व को  बखूबी निर्वहन करते हुए पूर्ण करने में अपना अहम योगदान दें लेखपाल आय निवास जात प्रमाण पत्र को बनाने में किसी प्रकार की कोताही ना बरते तीन दिन में आवेदक को प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने का काम करे किसी प्रकार की जांच करने भेजा जाता है तो स्पॉट  मेमो फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट को संलग्न कर प्रस्तुत किया जाए किसी भी काश्तकार को बेवजह दौड़ाया  ना जाए अगर किसी भी लेखपाल या अन्य कर्मचारियों द्वारा किसी भी काश्तकार को बेवजह दौड़ाए जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एसडीएम ने कहा कि नायाब तहसीलदारगण अपने अपने न्यायालय के वादों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर ही निस्तारण करे।बैठक में प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार महराजगंज/ नोडल गोंडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह नायब तहसीलदार नीरू सिंह नायब  तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय  सहित कानूनगो  लेखपाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies