दिव्यांग के साथ छिनैती करने वाले हिस्ट्रीशीटर को तिवारीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
50 सीसीटीवी कैमरा खगलाने होने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश
छिनैती का पैसा भी पुलिस ने किया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर कहते हैं कि बदमाश कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन वह एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे जरूर लग जाता है। तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा की सक्रियता से 9 जुलाई की शाम को करीब 8:00 बजे गाजीपुर का रहने वाला एक दिव्यांग व्यक्ति इलाज करने के लिए गोरखपुर आया था वह अभी ऑटो से उतरकर किराया दे रहा था की एक बदमाश दिव्यांग के हाथ से थैला छीनकर भाग गया, जिसमें 5500 नगद थे, वादी ने घटना की लिखित सूचना 11 जुलाई को तिवारीपुर थाने पर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया । टीम ने तिवारीपुर क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोलू पुत्र दीपचंद निवासी सूरजकुंड डोमखाना थाना तिवारीपुर बताया।
पकड़े गए बदमाश का जब पुलिस ने अपराधी के रिकार्ड खंगाल तो उसकी खिलाफ 14 मुकदमे पंजीकृत थे वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी आखिरकार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उसके पास से छीने गए 3900 रुपये नगदी रुपए भी बरामद किया।
पुलिस की इस कार्रवाई से गैर जनपद से आए व्यक्ति ने राहत की सांस ली क्योंकि वह ना उम्मीद हो चुका था कि उसका खोया हुआ पैसा उसे मिलेगा लेकिन शायद उसे नहीं मालूम है कि प्रदेश में योगी सरकार है और अब बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर नहीं बच सकता है पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जाफरा बाजार चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक रोहित कुमार ,कांस्टेबल सूर्यदीप कुशवाहा, कांस्टेबल आनंद यादव कांस्टेबल रोहित गुप्ता शामिल रहे।