यूपी में 61तहसीलदारों का बधाई बने उपजिलाधिकारी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
लखनऊ योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 61 नायब तहसीलदारों का प्रमोशन किया है।
विभागीय प्रोन्नति समिति के जरिए प्रोन्नति प्राप्त कर 61 अधिकारियों को एसडीएम नियुक्त किया है। इस संबंध में विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने औपचारिक आदेश जारी किया। यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग जो वर्तमान में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। इस प्रोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है।
इनको मिला प्रमोशन, बने एसडीएम
जयप्रकाश यादव- शाहजहांपुर
अजीत कुमार सिंह- द्वितीय चंदौली
राम शंकर द्वितीय- उन्नाव
घनश्याम भारतीय- बलिया
लवन लाल राजपूत- बांदा
पैगाम हैदर- शाहजहांपुर
कमल कुमार सिंह- आजमगढ़
निशा श्रीवास्तव- गोरखपुर
पवन कुमार गुप्ता- मथुरा
ध्रुव नारायण यादव- रायबरेली
शिव नरेश सिंह- अंबेडकर नगर
कृष्णकांत सिंह- फिरोजाबाद
अभिषेक कुमार- संभल
रामेश्वर प्रसाद- लखनऊ
सतपाल सिंह- गोंडा
सौम्या यादव- मथुरा
जितेंद्र कुमार सिंह- कासगंज