जनपद फिरोजाबाद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
दिनांक 4 जुलाई दिन शुक्रवार को शांति देवी सेवा सदन रैपुरा रोड फिरोजाबाद में आयोजित किया जाएगा श्री राम सेवा समिति के उपाध्यक्ष मगनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन फिरोजाबाद की तैयारी को लेकर आज एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है बैठक में भोजन की व्यवस्था और विवाह सम्मेलन से जुड़े प्रभारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि आयोजन सुचारू और भव्य रूप से संपन्न हो सके सभी को अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने का आहान किया गया है
श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष राम लखन ( भूरे सिह ) और समिति के सचिव रजनीश (वैध) जी ने कहा है कि समिति में सभी पदाधिकारी करन झा अमित ओझा जयप्रकाश राहुल सिंह लाखन सिह सर्व समाज समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन रैपुरा रोड फिरोजाबाद श्रीराम सेवा समिति द्वारा इस वर्ष कन्याओं का विवाह संपन्न किया जाएगा जिसमें कन्या व वर पक्ष को सामान वितरण एलइडी टीवी, फ्रिज, डबल बेड ,सोफा सेट सिंगारदानी ,वाशिंग मशीन , कपड़े 81 बर्तन कूलर ड्रेसिंग टेबल आदि उपहार दिए जाएंगे
श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष राम लखन ( भूरे सिह ) और समिति के सचिव रजनीश (वैध) जी ने कहा है कि समिति में सभी पदाधिकारी करन झा अमित ओझा जयप्रकाश राहुल सिंह लाखन सिह सर्व समाज समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन रैपुरा रोड फिरोजाबाद श्रीराम सेवा समिति द्वारा इस वर्ष कन्याओं का विवाह संपन्न किया जाएगा जिसमें कन्या व वर पक्ष को सामान वितरण एलइडी टीवी, फ्रिज, डबल बेड ,सोफा सेट सिंगारदानी ,वाशिंग मशीन , कपड़े 81 बर्तन कूलर ड्रेसिंग टेबल आदि उपहार दिए जाएंगे