उपजिलाधिकारी रोहित मौर्या का अधिकारियों कर्मचारियों किया बिदाई
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर अधिकारियों कर्मचारियों के चहेते उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्या को सदर तहसील सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर किया बिदाई। एसडीएम सदर रहे रोहित कुमार मौर्या का पिछले माह तबादला इटावा हुआ था राष्ट्रपति के दौरा को देखते हुए रिलीव नहीं किया गया था 3 जुलाई को जिलाधिकारी ने रिलीव कर दिया आज शुक्रवार को सदर तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों ने बुद्ध , गोरखनाथ का यादगार चित्र देकर विदाई किया।
नवागत एसडीएम सदर के नेतृत्व में पदोन्नति एसडीएम/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार देवेन्द्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय नायब तहसीलदार प्रद्युम्न सिंह लेखपाल संघ कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल राय सहित सदर तहसील के समस्त कार्यालयों के कर्मचारी लेखपाल कानूनगो अपने चहेते अधिकारी को फूल माला पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। निवर्तमान एसडीएम श्री मौर्या की कार्यशैली की सराहना की। उनके काम को प्रेरणास्रोत बताया गया। श्री मौर्या ने कहा कि गोरखपुर में ज्वाइनिंग करने के बाद एआरओ पिपराइच बनाया गया था जो सदर तहसील के भाग संख्या 323 के अंतर्गत आता है आज गोरखपुर से इटावा तबादला होने के समय भी सदर तहसील से इटावा के लिए बिदाई किया जा रहा गोरखपुर में तीन साल आठ माह तक सकुशल कार्यकाल रहा
दो साल गोला एक साल कैंपियरगंज सात माह चौरी चौरा सवा माह सदर तहसील का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहेगा।नवनियुक्त एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने श्री मौर्या के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने अधूरे कार्यों को पूरा करने की प्राथमिकता बताई। उपजिला अधिकारी/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि सर के साथ कैंपियरगंज में दस माह और सदर तहसील में सवा माह काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ कैंपियरगंज में भी सर की विदाई करने का मौका प्राप्त हुआ और सदर तहसील में भी सर की विदाई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विदाई के दौरान सदर तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारी कानूनगो आर के पटलो के प्रभारी एसडीएम कोर्ट के पेशकर अलअहमद सहित सभी कर्मचारी अपने चहेते अधिकारी को यादगार विदाई किए।