ज्योति इण्टर कॉलेज ने किया महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत
भारत माता की जयकारा के साथ गूंज उठा माहौल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर की पावन धरती पर जब पधारी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तो वहीं रास्ते में नाहरपुर के पास ज्योति इण्टर कालेज के उत्साही बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने उनका हार्दिक और मनोहर के साथ जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि विद्यालय के बच्चे सुबह से ही उत्साह और उमंग से भरे हुए थे और राष्ट्रपति जी के झलक के लिए लालायित दिखे। बच्चों के हाथो में तिरंगा था और जुबां से भारत माता की जय के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। महामहिम की एक झलक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने बच्चों को खड़े होने के लिए स्टैंड किया और जलपान के साथ छाया की व्यवस्था किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह हमारे तथा गोरखपुर के लिए गौरवशाली क्षण है। हम लोगों का सौभाग्य है कि महामहिम स्वयं गोरखपुर की धरती पर पधारी हैं। यह अद्भुत अनुभूति है। बड़े ही हर्ष के कहना पड़ रहा है कि हमें और हमारे बच्चों को राष्ट्रपति जी का स्वागत करने का एक सुनहरा मौका मिला इस पर हमें गर्व है। इस अवसर पर ज्योति इण्टर कालेज के अध्यापकगण रश्मि सिंह, जयश्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक , पुनीता पांडेय, हुस्न जहां, मधु उपाध्याय, अनुपमा मिश्रा, सुषमा शर्मा, निम्मी, श्रुति ठाकुर, अंकिता मिश्रा, मनिता मौर्या, मंजू सिंह,अंजोरी, प्रिंसी सिंह, प्रिया गुप्ता, सौम्य,प्रतिमा पाण्डेय, अष्टभुजा मिश्र, अजय कुमार यादव, रमेश पांडे, विनीत विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा,, अमरेंद्र प्रजापति, संजय कन्नौजिया, सचिन सिंह, जयनारायण त्रिपाठी, धर्मेन्द्र गुप्ता, सुभाष यादव, लक्ष्मी यादव, निकेश, अवधेश वर्मा, सुरेन्द्र कन्नौजिया, आदित्य जायसवाल, निकेश मद्धेशिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।