हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
• रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा परिवार नियोजन मेला
• स्थायी और अस्थायी उपायों की दी गई जानकारी
• प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने किया उद्घाटन
• पुरुष नसबंदी लाभार्थी को तीन हजार व उत्प्रेरक को मिलेगा 400 रुपये
छपरा। जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जनसंख्या स्थितरता पाखवाड़ा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित है। परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में जिले के रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडीब, कॉन्डोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा और छाया जैसे परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपायों पर आधारित विशेष स्टॉल लगाए गए, जहां आमजन को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी गई.
सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी:
प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि परिवार छोटा, सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक परिवार योजना बनाकर अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता ला सके।
बढ़ती जनसंख्या संसाधनों पर बोझ:
परिवार नियोजन के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि – "अधिक जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर बोझ नहीं बनता, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी कारण बनता है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।"
प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत इस तरह के मेले और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, ताकि वे अपने परिवार के भविष्य की बेहतर योजना बना सकें।
परिवार नियोजन अपनाने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि:
परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी गई. पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा. गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा. प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बीएमएनई प्रियंका कुमारी, पीएसआई के प्रतिनिधि मुलीधर, राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, कृष्णा सिंह समेत अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।