हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 14 जुलाई 2025*
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड एवं विभाग वार गूगल मीट के माध्यम से योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति खराब होने को लेकर संबंधित पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्य को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के वेंडरों से समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसको लेकर विद्युत विभाग से संबंधित समस्या के विषय में बताया मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित समस्या है उसे समय रहते हुए तथा शीघ्र निस्तारण कराया जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को भी योजना के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की शत प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रगति को विकास खंडवार बनाया जाए जिससे समीक्षा गहनता से की जा सके।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार,अपर जिला पंचायती राज सीपी सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय संभल।