हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर के खजनी तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश व एसएसपी राज करन नैय्यर ने लोगों की समस्याएं सुनकर 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया और तीन टीमों को तत्काल जांच के लिए रवाना किया।
राजस्व, पुलिस, पेंशन, आवास और सरकारी योजनाओं से जुड़ी 72 शिकायतें दर्ज की गईं। कई मामलों में डीएम ने लेखपाल-कानूनगो की टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस से संबंधित शिकायतों पर संबंधित थानों को फौरन कार्रवाई का आदेश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने विकास कार्यों में अनियमितता और पेंशन मामलों को गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर फरियादी को समयबद्ध न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है।