हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 29 जुलाई 2025
बैठक के अन्तर्गत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है तथा 31 जुलाई तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
झाड़ी कटान को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल जमाव, उथले हैण्डपम्प एवं साफ सफाई पर भी चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं द्वारा घरों पर दस्तक को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी एवं कम दस्तक वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशाओं का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। आभा आईडी को लेकर भी चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को गम्भीरता से लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई एवं डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।