हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 29/07/2025 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में उर्वरक की उपलब्धता वितरण एवं प्रवर्तन को लेकर जिला कृषि अधिकारी ,ए आर कॉपरेटिव ,जिला प्रबंधक पी .सी .एफ, सहकारिता समितियों के सचिव, निजी विनिर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि और थोक उर्वरक विक्रेता की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई जो विनिर्माता कंपनी और सचिव अनुपस्थित थे और सूचना उपलब्ध नहीं करयी उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण और नोटिस जारी कि गई है ।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि —
1. जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया 14473 मेट्रिक टन , डी.ए.पी. 2777 मेट्रिक टन, एन. पी.के. 9664 मेट्रिक टन उपलब्ध है !
2. जनपद में गत 7 दिनो में औसत 1203 मैट्रिक टन से यूरिया बेचा जा रहा है जबकी 01.04.2024 - 29.07.2024 में 55067 मेट्रिक टन और 01.04.2025- 29.07.2025 में 60158 मेट्रिक टन यूरिया बेचा गया यानी 5091 मेट्रिक टन यूरिया अधिक बेचा गया ।
2. जनपद में गत 7 दिनो में औसत 70 मैट्रिक टन से डी. ए. पी. बेचा जा रहा है जबकी 01.04.2024 - 29.07.2024 में 3643 मेट्रिक टन और 01.04.2025- 29.07.2025 में 5590 मेट्रिक टन डी. ए. पी. बेचा गया यानी 1947 मेट्रिक टन डी. ए. पी. अधिक बेचा गया ।
3. सभी विक्रेताओं को कृषकों के जोत और वैज्ञानिक संस्तुति (धान 120:60:60) के आधार पर उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया है
4. जनपद में उर्वरक की उपलब्धता फ़सल वार होती जो एक बार में नहीं मिलती अपितु तोड़ तोड़ कर मिलता है और धान के खेत में भी उर्वरक तीन बार में दिया जाता है इसलिए कृषकों को धान हेतु 3 बार में उर्वरक लेने हेतु कहा जा रहा है ।
5. कृषकों के द्वारा डी.ए.पी. अथवा एन.पी.के. का क्रय आलू के लिये अभी से ना किया जाए होल्डिंग करने पर क्रेता और विक्रेता दोनों पर कारवाही की जायेगी ।
6. अपर जिला अधिकारी ने सहकारी समितियों को नियमानुसार उर्वरक वितरण हेतु निर्देशित किया गया किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और ना तो पक्षपात पूर्ण वितरण किया जाए अन्यथा एफ. आई. आर. की करवाई की जाएगी ।
7. कई समितियों के द्वारा गत वर्ष की अपेक्षा अधिक पैमाने पर उर्वरक बेचा गया है जैसे पाठकपुर सहकारी समिति ने 325 मेट्रिक टन यूरिया, 55 मेट्रिक टन एन. पी. के. ; पालनपुर एफ.एस. एस . ने 128 मेट्रिक टन यूरिया, ; अकरौली एफ.एस. एस ने 67 मेट्रिक टन यूरिया, ; एचोड़ा कॉम्बो एस. एस. एस. 95 मेट्रिक टन यूरिया अधिक बेचा है ।
8. जनपद में सहकारिता के उर्वरक वितरण में भागीदारी को बड़ाया गया है इसके लिए सहकारिता इफ़को का उर्वरक का वितरण तो कर ही रहा है साथ ही निजी क्षेत्र का 50 प्रतिशत उर्वरक भी सहकारिता को दे दिया गया है गत एक माह में लगभग 4000 मीट्रिक टन प्राइवेट का उर्वरक सहकारिता को पैक्स के माध्यम से वितरण हेतु दिया गया है ।
9. विनिर्माता कंपनियों को उत्पाद टैग ना करने के निर्देश दिए गए अगर ऐसा पाया जाता है तो थोक विक्रेता के साथ विनिर्माण कंपनी पर भी एफ. आई. आर. की जाएगी ।
सभी लोगो को प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपना कर लाभवान्वित होने हेतु आग्रह भी किया गया ।