Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम अमनौर विधान सभा के मध्य विद्यालय परमानंद छपरा मतदान केंद्र के हैं बीएलओ

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम


 


अमनौर विधान सभा के मध्य विद्यालय परमानंद छपरा मतदान केंद्र के हैं बीएलओ


विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में सबसे पहले गणना फॉर्म अपलोड करने वाले बीएलओ बनने का श्रेय सेराज आलम को प्राप्त हुआ है। श्री आलम अमनौर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 23 मध्य विद्यालय परमानंद छपरा के बीएलओ हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना फॉर्म को अपलोड करने की सुविधा मंगलवार की शाम बीएलओ ऐप पर शुरू की गयी। सुविधा शुरू होते ही श्री आलम ने तीन फॉर्म अपलोड कर सारण में जारी इस महाअभियान को पूर्णता की ओर गति प्रदान किया। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने उन्हें विशेष रूप से शुभकामना प्रेषित किया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर, अमनौर के ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने भी प्रथम बीएलओ बनने पर आलम को बधाई देते हुए अन्य बीएलओ को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अभियान को गंभीरता से लेते हुए अपना सत्यापन अवश्य कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बीएलओ और उनके साथ लगाए गए वॉलंटियर के माध्यम से घर-घर जाकर पूर्व से भरे हुए गणना फॉर्म का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया था। अब कलेक्शन और अनलोडिंग भी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह करते हुए बताया कि बीएलओ पहले आपका या माता पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची से वेरिफाई करेंगे। नाम होने पर उसे मान्य प्रमाण पत्र माना जाएगा। इसके अलावा आयोग ने 11 प्रकार के कागजात को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि कोई मतदाता स्वयं भी voters.ici.gov.in वेबसाइट पर अपना फॉर्म डाउनलोड और स्वसत्यापित कर अपलोड भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies