सात का वार, संचारी रोग की होंगी हार : बीडीओ सरदारनगर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना चौरीचौरा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज विकास खंड मुख्यालय के मीटिंग हाल मे बैठक का आयोजना किया गया खंड विकास विकास अधिकारी सरदारनगर श्यामलाल व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राधेश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक की आहुति की गई । उक्त अभियान हेतु सफाई कर्मचारियों की कुल 13 टीम गठित की गई है जिसकी मॉनिटरिंग हेतु 13 टीम लीडर बनाए गए है। जुलाई माह मे रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतो मे सफाई कर्मचारियों की टीम जाकर, झाड़िओ की कटाई, नालिओं की सफाई एंटी लार्वा का छिकाव, नालिओं मे ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि गतिविधि से सफाई कार्य किया जायेगा l संचारी रोग / इनसेफलाइटिस को पूरी समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है l बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर भारती जी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान को जन - जन तक जागरूक हेतु सभी लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
उक्त बैठक में सहायक विकास अधिकारी (PP),अजीत यादव(ARO), कार्तिकेय त्रिपाठी (BHW), आदर्श राय(BHW), पीएचसी सरदारनगर, खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, उर्मिला यादव समस्त ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक,सफाई कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।