Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा में सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


छपरा में सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 




जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास एवं लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सारण पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलालपुर थाना पुलिस ने जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।तथा आवश्यक पूछताछ की गयी।पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है जो अपने आपको एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0-411/25 में भी इसी इस तरह पीड़ितों के साथ ठगी,जालसाजी की गयी थी, जिसमें इन्होनें अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।


पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर विशेष टीम गठित कर छापामारी कर  ठगी के माध्यम से अर्जित 808. 31 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 53.30 लाख नगद राशि को बरामद किया गया है। इसके द्वारा अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।ये सभी कैश और ज्वेलरी BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक माध्यम से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं और माननीय न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।


इस काण्ड के उद्दभेदन, छापामारी और बरामदगी में शामिल SIT की विशेष टीम को अधोहस्ताक्षरी के स्तर से पुरुस्कृत किया जा रहा है। काण्ड के दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया जा रहा है।वही सारण एसएसपी नेसभी माताओं, बहनों और सुधिजनों से अपील है की ऐसे गिरोह या व्यक्ति के झाँसे में ना आएं, यदि ऐसे लोग नजर आएं तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन या 112 डायल को खबर करें, सूचना दें,  और सतर्क रहे।


गिरफ्तार अभियुक्त में . मुकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली। और दूसरा उसका भाई राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।


गिरफ्तार दोनों भाइयों का के ऊपर सारण जिला के दरियापुर थाना में 420जबकि जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, दिनांक-19.04.25, धारा-303(2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

 3- जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, दिनांक-24.05.25 धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।4. अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, दिनांक-12.05.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. । 5.मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25, दिनांक-10.07.25, धारा-305/318(4) बी.एन.एस. ।6 गड़खा थाना कांड सं0-411/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।7. पुनपुन थाना पटना कांड सं0-41/23, धारा-419/120/379/411 भा०द०वि० कांड दर्ज है।वही इनके पास स्वर्ण का आभूषण-808.31 ग्राम, 2. चांदी का आभूषण-1060.10 ग्राम, 3. नगद राशि-53,30,000/-, 4.मोटरसाइकिल-01, 5. मोबाइल-01बरामद  किया है।इस अपराधियों को पकड़ने में

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा।,अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर। थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी के साथ. जिला आसूचना इकाई, सारण  के सदस्य भी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies