हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गरखा में दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गड़खा थाना क्षेत्र गड़खा चिरांद मुख्य मार्ग पर चांडाल चौक के समीप शुक्रवार की शाम दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद घटनास्थल पर परिजन और आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया गया। आक्रोशित लोगों द्वारा अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। मृत युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के सुदर्शन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र लव कुश मांझी के रूप में की गई है। प्रत्यदर्शी लोगों का कहना है की तरकुल के ताड़ी के विवाद को लेकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। और पुलिस बल के तैनात की गई है।