हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 14 जुलाई 2025*
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक,आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने असंतोषजनक प्रकरणों को लेकर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि जिस विभाग की संतोष जनक की प्रगति कम है उनको सचेत किया जाए।
जिलाधिकारी में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं से अधिक से अधिक संपर्क करें और शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हो कहा कि चेक पॉइंट प्रारूप बनाया जाए जिससे समस्त संबंधित अधिकारी इस प्रारूप पर अपनी आख्या दें जिससे शिकायत निस्तारण की पारदर्शिता बनी रहे।
अपर जिलाधिकारी ने जिन अधिकारियों के द्वारा शिकायतकर्ताओं से संपर्क नहीं किया है उनके विषय में जानकारी दी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सचेत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल,अखिलेश कुमार,शारा अशरफ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।