Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 


सम्भल ( बहजोई) 14 जुलाई 2025*




    जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा आगामी माह में जोड़े जाने हेतु फ्लैगशिप के रूप में चिन्हित किये गये अतिरिक्त प्रोजेक्ट तथा प्रदेश में जनपद की रैंक आदि बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप  माइक्रोइरीगेशन योजना तथा खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों का निस्तारण, दैनिक  विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने  दैनिक  विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि इसको प्रत्येक माह देखें।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डे एन आर एल एम बैंक क्रेडिट लिंकेज तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ग्रेड कम प्राप्त होने पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह को चेतावनी  जारी करने के निर्देश दिए। आर ई डी द्वारा भवन निर्माण को लेकर अधिशासी अभियंता आर ई डी को  शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 102 एम्बुलेंस तथा 108  एम्बुलेंस तथा टेली रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन तथा दुग्ध  मूल्य  भुगतान की स्थिति को जाना। दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जीरो पॉवर्टी, के  विषय में जाना तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि  टॉप 5 में आने का प्रयास करें। फैमिली आईडी, 15 वे वित्त आयोग  ग्राम पंचायत तथा 5 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय,  राज्य योजना पर्यटन, सामाजिक वनीकरण पर चर्चा की गयी। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत  ग्रेड कम आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। निराश्रित गोवंश एवं पशु टीकाकरण को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मत्स्य उत्पादन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 0.2 हेक्टेयर   के तालाब चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, ओडीओपी  टूल किट, पर चर्चा करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा  इसको लेकर साप्ताहिक बैठक करें। बैठक के अन्तर्गत  उपायुक्त एन आर एल एम  ज्ञान सिंह द्वारा लोकल  फॉर वोकल के अन्तर्गत  विकासखण्ड पवांसा  के ग्राम रसूलपुर धतरा  के चांद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भुट्टा के छिलकों  से तैयार उत्पाद जिलाधिकारी को भेंट किया। 

    इसके उपरांत प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम तथा शासन  अनुशासनम् पर चर्चा की गयी। 

        इसके उपरांत निर्माण  कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के अन्तर्गत तैयार किये जा रहे सदभावना मण्डप, राजकीय कन्या इण्टर  कॉलेज शाहपुर डसर को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट के अनावासीय भवन, पुलिस लाइन तथा  राजकीय हाईस्कूल असालतपुर जारई, आदि निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी  संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से प्रोजेक्ट पूर्ण करें नहीं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव कुमार  जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

     जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies