हरदिया के रहने वाले रहमत खान ने प्रेस वार्ता करके फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया पिछोरा के रहने वाले रहमत खान ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 29 जून को उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया और उनपर ने अवैध बंदूक से फायरिंग की और उनके कंधे पर गोली लगी , सिर पर भी मनबढ़ों ने बंदूक के बट से मारा और बंदूक का बट सिर में फंस जाने के बाद मारा समझकर मनबढ़ उसे छोड़ गए थे।
इस संबंध में गीडा थाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं उन्हें डर है कि वह फिर उनके ऊपर या बच्चों के ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं।
पुलिस प्रशासन से रहमत खान ने मांग किया है कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रेस वार्ता के दौरान रहमत खान ने कहा कि पुराने विवाद में समझौता का दबाव बना रहे थे नहीं मानने पर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है हमारी सरकार से मांगे की ऐसे मनबढ़ों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।