मेडिकल स्टोर काउंटर से चोरी करने वाले चोर को तिवारीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने ₹9000 भी किया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर तिवारीपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर काउंटर से चोरी के संबंध में वादी ने तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसका ₹15000 चोरी हो गया है। तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को गठित किया गया टीम ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी इजहार हुसैन पुत्र इश्तियाक हुसैन निवासी पीपरापुर थाना तिवारीपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पुलिस ने आरोपी के पास से ₹9000 बरामद किया है । पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने और पैसों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पैसे खर्च हो गए हैं फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में डोमिनगढ़ चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह, उप निरीक्षक रजत सिंह ,कांस्टेबल आनंद यादव अखिलेश कुमार शामिल रहे।