हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 जुलाई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकान,खाद्य विपणन एवं मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम राशन की रिक्त लंबित दुकानों को लेकर विकासखंड वार चर्चा की गयी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि जो दुकान रिक्त है और दो माह से उसे दुकान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी की जाए। लंबित दुकानों की कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक डीआरडीए स्तर पर लंबित दुकानों की पत्रावलियों को लेकर जिलाधिकारी ने सचेत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी दुकान की पत्रावली 7 दिन से अधिक किसी भी अधिकारी के स्तर पर लंबित रहती है तो जिला आपूर्ति अधिकारी, अपर जिलाधिकारी के साथ बैठकर समीक्षा बैठक करें।
मृतक आश्रित की रिक्त दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कार्डों के सत्यापन के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत से राशन कार्ड बनाने के लिए जो प्रस्ताव आए हैं उन प्रस्तावों का गहनता से अवलोकन किया जाए एवं पात्रता की पुनः जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मॉडल शॉप को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि जो मॉडल शॉप निर्माणधीन है उनको यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए हैंडोवर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिन मॉडल शापों का भूमि चिन्हाकंन नहीं किया गया है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराएं और उन्होंने कहा कि अगले माह समस्त उप जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित रहें अपनी समस्त सूचनाओं के साथ।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने दुकानों की संकरे रास्ते के विषय में जानकारी दी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार स्थान परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।