नखास चौकी प्रभारी ने चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बीस बोरी पैकिंग मैटेरियल को किया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जिले की पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में नखास चौकी इंचार्ज विवेक कुमार चतुर्वेदी ने चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पुलिस ने इनके पास से 20 बोरी पैकिंग मैटेरियल भी बरामद किया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के गोदाम से 20 बोरी पैकिंग मैटेरियल चोरी हो जाने के संबंध में वादी ने कोतवाली थाने पर 12 जुलाई को तहरीर दी थी ,पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
नखास चौकी इंचार्ज विवेक कुमार चतुर्वेदी ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को तलाश करने में सफलता हासिल की । पुलिस ने इमरान पुत्र हलीम अली निवासी निजामपुर और सलमान पुत्र सलीम अंसारी निवासी खोखरटोला को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोदाम से चोरी किया हुए 20 बोरी पैकिंग मैटेरियल को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर न्यायालय भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में नखास चौकी इंचार्ज विवेक कुमार चतुर्वेदी , उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार ,मनोज कुमार ,धीरज, ब्रह्मानंद ,धनंजय कुमार वर्मा शामिल रहे।