थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमींन की धोखाधड़ी करने वाले तीन नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना को0 नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 13.07.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0स0 169/2025 धारा 419/420/467/468/471 /120B/504/506/447 भादवि में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 1. बृजराज सिंह पुत्र महीपाल सिंह 2. विभा सिंह पुत्री राज कुमार सिंह 3. संध्या सिंह पत्नी श्याम सिंह को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बताते चलें कि दिनांक 13.07.2025 को वादी श्री रिजवान अहमद पुत्र स्वर्गीय रसीद अहमद मोहल्ला पुरैनिया तालाब वार्ड- नई बाजार थाना- कोतवाली नगर जिला-बलरामपुर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया कि विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी की खाली जमीन को हड़पने व अवैध कब्जा करने के लिये तत्कालीन चकबंदी अधिकारी बलरामपुर व हल्का लेखपाल के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार व षड्यंत्र कर प्रार्थी का गाटा सं० 1655 तथा 1671 का फर्जी वसीयतनामा स्व० मो० शाह पुत्र वजीर खां के स्थान पर चिथरू नामक व्यक्ति को जीवित मो० शाह बनाकर रजिस्ट्री आफिस में खड़ाकर मन्नरमाला पत्नी जुम्मन पता कालीथान को० बलरामपुर देहात जनपद बलरामपुर के हक में रजिस्ट्री आफिस जनपद गोण्डा में वसीयतनामा रजिस्ट्रीकृत करवा लेना व प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या-1655 पर विपक्षीगण ने अवैध रूप से अतिक्रमण करके ढाबा रखकर कब्जा कर रखा है और प्रार्थी व प्रार्थी के सह खातेदरों के बोलने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दिया । उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त व 02 नफर अभियुक्ता को अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471/120B/504/506/447 भादवि गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
2-उ0नि0 शिवलखन सिंह
3-उ0नि0 श्री सूर्य प्रकाश शर्मा
4-म0उ0नि0 सोनम देवी
5-उ0नि0 योगेश्वर यादव
6- उ0नि0 किशुन प्रसाद
7-उ0नि0 रमन कुमार वर्मा
8-उ0नि0 शिवम सिंह
9-उ0नि0 नन्दकेश तिवारी
10-म0उ0नि0 मनोरमा राय