हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में दो पक्षों के बीच पुरानी जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की घटना को बीते रात्रि अंजाम दिया गया है, जिसमें 03 लोग पैर में गोली लगने से जख्मी हो गये। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मी 1. मनोज राय उर्फ नेता जी, पिता-राजेश्वर राय, साकिन-भगवानपुर, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण, 2. अशोक राय, पिता-राजेश्वर राय, साकिन-भगवानपुर, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण, 3. रंधीर किशोर, पिता-स्व० हरेन्द्र राय, साकिन-भगवानपुर, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण को इलाज हेतु पी०एच०सी० दरियापुर भर्ती करवाया गया।
जहाँ इनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पी०एम०सी०एच०, पटना रेफर किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्त 1. मुकेश राय (वर्तमान मुखिया), पिता-लक्ष्मण राय, साकिन-रामगढ, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण 2. गणेश राय (वर्त्तमान जिला पार्षद), पिता-स्व० मुसाफिर राय, साकिन-रामगढ, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है व घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
इसी क्रम में अनमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गयी एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।