हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 28 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अन्तर्गत 214 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा. प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा श्री धर्मवीर प्रजापति जी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बनियाखेडा डॉ सुगंधा सिंह जी रहीं।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि आउटडोर गेम्स को बढ़ावा दें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों से ग्राम कुल के सदस्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि आगे मंगल दल के सदस्य अपने गाँव के स्कूल,आशा एवं आंगनबाड़ी से संबंधित पत्र में समस्याएं लेकर आएंगे तथा उन्होंने कहा कि आप की दृष्टि में गाँव की समस्या का क्या समाधान हो सकता है वह भी बताएंगे।जिलाधिकारी ने कहा की प्रत्येक युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के मोबाइल में ग्राम कुल के सदस्यों के मोबाइल नंबर फीड रहने चाहिएं।ग्राम कुल के सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनना चाहिए।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह जी ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को महसूस करें युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों को खेल को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज में अपना योगदान देने की आवश्यकता है। आपकी सहभागिता हर जगह रहे। आउटडोर गेम्स को बढ़ावा दें।
मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी ने कहा कि युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल ग्राम पंचायतों में युवाओं को सार्वजनिक कार्य हेतु सक्रिय करें एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कुल 214 दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया जिसमें 116 खेल प्रोत्साहन किट युवक मंगल दलों एवं 98 महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह जिला विकास अधिकारी रामाशीष डिप्टी कलेक्टर रामानुज एवं डिप्टी कलक्टर निधि पटेल ,उपनिदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ,एवं जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।