हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 28अगस्त 2025*
बैठक के अन्तर्गत जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा जनपद की राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित रैंक के विषय में माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया।
सर्वप्रथम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर चर्चा की गई तथा माननीय प्रभारी मंत्री जी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग इसमें अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करें। आम जनमानस को योजना को लेकर जागरूक करें। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना तथा खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित रहे। एवं जिला ड्रग वेयरहाउस सीएचसी को भी सुचारू रुप से बिजली प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाए। बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए शिविर भी लगाए जाएं ग्राम चौपाल में भी विद्युत के शिविर लगाते हुए आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। दैनिक विद्युत आपूर्ति ,विद्युत बिल में सुधार हेतु आए आवेदन आदि पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कृषि विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , पीएम कुसुम योजना, बीज डीबीटी पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मनरेगा को लेकर माननीय मंत्री जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम बनाकर मनरेगा के कार्यों को लेकर दौरा करें। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा मनरेगा में प्रधान एवं ग्राम सचिव के विरुद्ध की गईं कार्यवाहियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रैंक अच्छी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में कितनी सड़क बनी है और कितनी बनाने का लक्ष्य प्राप्त है उसके आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं। दुग्ध मूल्य एवं सरकारी दुग्ध समितियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिव्यांग पेंशन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है ,दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन योजना के कारण जो सड़के टूटी हैं उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में सड़कें टूटी पड़ी हैं उनको सही कराना सुनिश्चित करें।
फैमिली आईडी ,15 में वित्त तथा व्यक्तिगत शौचालयों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई। बैठक के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में एमआरएफ केंद्र बनाने तथा गांव से कचरा वहाँ लाने को लेकर भी चर्चा की गई। सामाजिक वानिकी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा एवं मिड डे मील योजना को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर भी चर्चा की गई। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों के खान-पान अर्थात चारा आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए।
श्रम विभाग के अंतर्गत कन्या विवाह सहायता योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया गया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल के अंतर्गत भी श्रम विभाग श्रमिकों के परिवारों का पंजीकरण करें तथा श्रम विभाग के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं को लेकर पंपलेट वितरित किए जाएं तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर भी चर्चा की गई एवं माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा सामुहिक विवाह योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके उपरांत आकांक्षात्मक विकास खण्डों पर भी चर्चा की गई। जिला विकास अधिकारी द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों से संबंधित जानकारी मा.प्रभारी मंत्री जी को दी गई एवं भारत सरकार की डेल्टा रैंकिंग पर भी चर्चा की गई ।माननीय प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक विकासखंड असमोली एवं गन्नौर में टीकाकरण समय से हो यह सुनिश्चित किया जाए एवं जनपद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए भी विशेष रूप से जनपद के अधिकारियों द्वारा कार्य किए जाएं।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कहां की माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा बैठक के अंतर्गत दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा डॉ.सुगंधा सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक ,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलक्टर रामानुज एवं निधि पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।