हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश
जिला खेल कार्यालय, सम्भल
दिनांक: 29 अगस्त 2025
खेल निदेशालय के तत्वाधान से जिला खेल कार्यालय संभल द्वारा हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय सम्भल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल बहजोई में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी सम्भल श्रीमती प्रमिला भारती ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका अनुशासन, समर्पण और खेल के प्रति निष्ठा आज भी नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देती है।
आयोजित कार्यक्रम :
हॉकी एवं रस्साकसी ,लेमन रेस प्रतियोगिताएँ।
विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
हॉकी खेल में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें -
विजेता टीम :
जवाहर लाल इंटर कॉलेज सिरसी सम्भल
उपविजेता टीम :
सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल चंदौसी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप शर्मा जी ( प्रधानाचार्य) सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल बहजोई ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया और सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा खेल भावना से श्रेष्ठ जीवन जीने का आह्वान किया । श्रीमती साधना वार्ष्णेय जी उपप्रधानाचार्य सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल बहजोई ने खिलाड़ियों संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक अनुशासन और सामाजिक एकता का भी माध्यम है। उन्होंने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ व मयंक शूटिंग कोच , विक्की गुप्ता खो खो कोच, नकुल खेलो इंडिया कोच , नादिर फुटबॉल कोच इत्यादि उपस्थित रहे ।
समापन :
जिला खेल कार्यालय सम्भल द्वारा यह संदेश दिया गया कि खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ, अनुशासित और राष्ट्रप्रेमी नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला खेल प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया ।
जिला खेल कार्यालय सम्भल ।