ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ आज दिनांक 29 8 2025 को थाना गोरखनाथ में दिनांक 23.8.2025 को नया गांव बनकटवा थाना गोरखनाथ में मारपीट के दौरान कुंज बिहारी निषाद की मृत्यु हो गई थी उसमें मुख्य अभियुक्त अभिषेक पांडे पुत्र हिमालय पांडे और हिमालय पांडे पुत्र रामधनी पांडे निवासी मनोरथपुर थाना मेहदावल संत कबीर नगर पुलिस दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 371 / 25 धारा 191 ( 2) 191(3), 115, 351 और 103(1 )bns पंजीकृत किया गया है।