हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 14 अगस्त 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखण्ड बनियाखेडा के ग्राम सैंजनी गंगवार में यूपी पीसीएल द्वारा निर्माण किये जा रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्लास्टर को लैब टेस्ट कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्माण कारी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के निर्माण कार्य में पर्याप्त तराई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा फिनिशिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालय की छत के लिए सीढ़ी की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।