हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 20 सितम्बर 2025
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज़-5.0 के क्रियान्वयन हेतु लखनऊ में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद भी किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद सम्भल के समस्त विकास खण्डों, स्थानीय निकायों, इंटर कॉलेजों,डिग्री कॉलेजों आदि में किया गया। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी बहजोई में मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी , जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक एवं भाजपा महामंत्री कमल कुमार कमल, भाजपा कोषाध्यक्ष अंकित जैन एवं समाजसेविका संगीता भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय मंत्री माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत राजस्व लेखपाल तहसील चंदौसी अनुराधा शर्मा, एसीओ चकबंदी सम्भल भावना जादौन तथा एसिड अटैक पीड़िता तबस्सुम हिना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।