Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

प्रयागराज करेली हत्याकांड: तांत्रिक गिरफ्तार, सरन सिंह को दी थी हत्या की सलाह

 प्रयागराज करेली हत्याकांड: तांत्रिक गिरफ्तार, सरन सिंह को दी थी हत्या की सलाह


प्रयागराज से मंडल प्रभारी शकील खान की खास रिपोर्ट

👉 गिरफ्तार तांत्रिक – मुन्ना लाल पुत्र राम खेलावन, निवासी धुस्कहा, थाना कौशाम्बी, जनपद कौशाम्बी, उम्र 45 वर्ष


🔴 पूछताछ में खुलासा:



मुन्ना लाल ने बताया कि उसकी मुलाकात सरन सिंह से लेबर चौराहे, करेली में हुई थी।


सरन सिंह के घर जाकर तंत्र-मंत्र किया और कहा – घर में साया है, इसे दूर करने के लिए परिवार के अजय सिंह उर्फ गुड्डू के लड़के (पियूष) को काटकर 09 टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम या उत्तर दिशा में फेंको।


आरोपी ने माना कि शव को टुकड़े कर फेंकवाने का काम पहली बार किया।


सरन सिंह को स्पष्ट कहा कि टुकड़े घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएँ, तभी गृह दोष शांत होगा।


कई बार सरन सिंह के घर जाकर तंत्र-मंत्र किया और फोन पर भी लगातार बातचीत होती रही।


आखिर में तांत्रिक ने कबूला – “मैने ही सरन सिंह से पियूष की हत्या कर शव के टुकड़े कर फेंकने को कहा था, यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies